घिरोर / मैनपुरी
कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी यतींद्र जैन की पुत्रवधु का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ है।
इस सफलता से परिवार के साथ – साथ जैन समाज में भी खुशी की लहर है। आपको बताते चलें कस्बा के निवासी समाजसेवी यतींद्र जैन के मझले पुत्र डॉ अंकित जैन जो कि इसी क्षेत्र में लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं वहीं उनकी पत्नी सौम्या जैन का चयन आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के पद पर हुआ है । उनकी इस उपलब्धि से कस्बा और जिले का नाम रोशन हुआ है ।
डॉ सौम्या जैन ने बनारस के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है । डॉ सौम्या जैन ने बातचीत में बताया कि आयुर्वेद में जटिल से जटिल रोगों का इलाज है और भारत के लोग फिर से आयुर्वेद की ओर चल पड़े हैं । यह उपलब्धि लोगों की सेवा का अवसर है जिसका निर्वहन पूरी लगन और ईमानदारी से करूंगी ।
इस अवसर पर शिवशंकर शर्मा , संदीप तिवारी , कवि सतीश मधुप , इंद्रप्रकाश भदौरिया , ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव , नागेंद्र जैन , उर्मिला चौहान , मुकेशकांत अग्रवाल , सचिंद्र सिंह , भुवनेंद जैन , अरुणप्रताप चौहान, अरविंद जैन , मनोज जैन , अविनाश गर्ग , सत्यवीर शर्मा , प्रबल जैन , हरिओम गुप्ता आदि लोगों ने डॉ सौम्या की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है