हाइटेंशन लाइन के तार टूटने से गेहूं की फसल जलकर राख,ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

Sumit Garg
3 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर।खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के तार टूट जाने के कारण गेहूं के खेत में आग लगने से लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी आनन फानन में ग्रामीणों ने टैक्टर से आस पास जुताई व एकत्रित लोगो ने काबू पाया सूचना पर मौके पर पुलिस व राजस्व विभाग के लेख पाल अनुराग यादव ने जाकर जली हुई फसल का मुआयना किया।

शुक्रवार दोपहर ग्राम नगला गुलावपुर में गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई।आग इतनी भयंकर थी की देखते ही देखते लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।लोगों ने अपने-अपने इंजन व ट्यूबेलो से पानी चालू करके सभी ग्रामीणों ने दूर-दूर से आग को बुझाने के लिए पानी भरना शुरू कर दिया।जिससे आग कुछ कम हुई। साथ ही गेंहू के आस पास टैक्टर चलवा कर सभी ग्रामीणों ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अगर आग पर काबू न किया जाता तो आसापास के हजारो बीघा गेंहू जलकर नष्ट हो जाते।
नगला गुलावपुर किसान जनबेद पुत्र राम सिंह,राकेश पुत्र सौदान सिंह निवासीगण ग्राम गुलाबपुरा तथा आदेश पुत्र छगनलाल एवं रामफल पुत्र सुमेर ,सुनील कुमार,श्याम सुन्दर निवासीगण कल्होर पछाँ थाना घिरोर मैनपुरी के खेतों में जिसमें गेहूं की फसल खड़ी थी ऊपर से गुजर रही 11000 की विद्युत लाइन के तार के टूटने से आग लग गई। चौकी प्रभारी व फायर टेंडर मौके पर पहुंचे गांव वालों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। साथ ही मौके पर पहुंचे अनुराग यादव ने किसानो की जली हुई फसल को देखकर लिखापड़ी की। विद्युत विभाग को लाइन सही करने हेतु सूचित कर दिया गया है।ख्यालीराम का कहना है। कि तत्कालीन जेई मनोज कुमार से पोल व जर्जर तार बदलवाने की शिकायत की थी उस समय बदलवाने के नाम पर 20 हजार रूपये की मांग की थी। जिसके चलते तार नही बदले गए।

See also  10 वीं सदी की हैं- मंदिर में मौजूद मूर्तियां

फोटो-ग्राम गुलावपुर में गेहूं की फसल दिखाते लेखपाल अनुराग यादवजलकर राख

घिरोर।शुक्रवार को लोडर (छोटा हाथी) up80FT6570 और बाइक स्प्लेंडर UP84AK2458 आपस मे टकरा गई।बाइक सवार रवनेश पुत्र उदयवीर सिंह उम्र22 वर्ष निवासी मढ़ेला थाना घिरोर जनपद मैनपुरी व बबली पत्नी बृजेश कुमार उम्र26वर्ष निवासी मंडेला उसका पुत्र अनुज कुमार पुत्र बृजेश कुमार उम्र करीब 8 माह घायल हो गए।घायलों को सीएचसी गौधना भर्ती कराया। जिसमें रवनेश कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया।

See also  सिर कटी महिला की लाश मिली, मची सनसनी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment