शिवम गर्ग
घिरोर / मैनपुरी
बेसहारा घूम रहे गोवंश को पकड़ कर गौशाला में भिजवाने के लिए भले ही उच्च अधिकारीयो ने आदेश कर दिए हो लेकिन सब दिखावा साबित हो रहा है नगर में खुलेआम बेसहारा गोवंश घूम रहा है लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं कोई भी देखने वाला नजर नहीं आ रहा है । जिससे उन्हें गौशाला में भिजवाया जा सके। साथ ही रास्ता में घूम रहे गौवंश से राहगीर परेशान है।
कस्बे में सुबह ,शाम, दिन या रात किसी भी समय बेसहारा गोवंश आम रास्ते या सड़क पर घूमता हुआ नजर आएगा ।देखा जाए तो संबंधित अधिकारियों ने आंखें बंद कर रखी है। जबकि उच्च अधिकारियों के आदेश है कि घूम रहे बेसहारा गोवंश को पकड़वा कर तत्काल गौशाला भिजवाया जाए । सड़क पर घूमते गोवंश वाहनों से स्वयं चोटिल होते हैं और साथ ही वाहन स्वामियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है कभी-कभी तो ऐसे मामलों में लोगों की जान तक चली गई है ।
वही किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के प्रदेश सचिव पुष्पेन्द्र यादव का कहना हैं कि आसपास के किसान भी काफी परेशान है। कई बार मुद्दा उठाया गया। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। बहुत जल्दी हमारा किसान संगठन इसके लिए आंदोलन करेगा। किसान यूनियन के जिला सचिव संजय शर्मा का कहना हैं कि समस्या का निदान नही किया गया तो यूनियन के पदाधिकारी उच्च अधिकारियों से मिलेंगे। यह एक बड़ी समस्या है और इसका निदान जरूर होना चाहिए । आवारा गौवंश और जंगली सूअर से फसल की रखवाली के लिए किसानों को रात भर जगना पड़ता है।