21 वीं रैंक के साथ शुभ गर्ग ने पाया एएमयू में प्रवेश, 270 सीटों के लिए करीब आठ हजार शिक्षार्थियों ने दी परीक्षा 

Sumit Garg
1 Min Read

मैनपुरी, घिरोर। प्रदेश की प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को कठिन परीक्षा देनी होती है। कॉमर्स संकाय में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा कुछ दिन पूर्व परीक्षा कराई गई थी। जिसमें 270 सीटों के लिए करीब आठ हज़ार छात्र – छात्राओं ने परीक्षा दी थी ।जिसका परिणाम 29 मई को घोषित हुआ जिसमें कस्बा निवासी सचिन गर्ग के पुत्र शुभ गर्ग ने 21वा स्थान प्राप्त किया है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। बातचीत में एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी के छात्र शुभ गर्ग ने बताया कि वह सीए बनना चाहते हैं। शुभ ने 93 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

See also  मैनपुरी: मौका पाकर घर में गलत नियत से घुसा युवक, लोगों ने पकड़ा

छात्र शुभ की इस कामयाबी पर चेयरमैन यतेंद्र जैन , संदीप तिवारी , अनुज अग्रवाल , अनूप जैन , सचिंद्र सिंह , पंकज दीक्षित , विपिन सभासद , रचित अग्रवाल आदि लोगों ने बधाई दी है।

See also  आरसीएल ग्रुप के चेयरमैन ने सपा से किया किनारा, मनोज यादव रहे हैं सपा के बेहद करीबी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
2 Comments
  • छात्र का amu में नंबर आया है इसके लिए बहुत बहुत बाधाई । में भी amu का छात्र रहा हूं । जिला फिरोजाबाद से हूं । लेकिन मेरा जब amu में नंबर आया तो मेरा नाम किसी भी मीडिया वाले ने न्यूज में नहीं निकला पता है क्यों । क्योंकि ओबीसी में आता हूं । तुम मीडिया वाले का क्या है कोई भी high कॉस्ट ka Student kuch भी करेगा । उसको इतना बड़ा चढ़ा कर छापेगा। जैसे पता नहीं कौन सा तीर मार दिया । 28 रैंक कोई मायने नहीं रखती । रेस में 1 2 3 पर आने वाले को ही याद रखा जाता है । मेरी 1st rank थी। ओर कोई ट्यूशन की व्यवस्था भी नहीं थी मेरे पास ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement