शिवम गर्ग –
घिरोर,ससुराल से पत्नी के साथ बच्चों को लेकर लौट रहे बाइक सवार की वाहन को बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई। जिसके चलते पुलिया न होने कारण अचानक बच्ची बंबा में जा गिरी। जिसके चलते पिता ने तत्काल बंबा में छलांग लगा दी ।जिससे बच्ची बाल बाल बच गई । हालांकि बाइक बंबा के में गिर जाती तो पत्नी बच्चे सहित गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन गलीमत रही कि बच्ची को आनन फानन में सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
फिरोजाबाद के मक्खन पुर थाना क्षेत्र के गांव इन्द्रई निवासी अपने ससुराल मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर से अपनी पत्नी कौशल्या के साथ अपनी बच्ची लक्ष्मी और अर्चिता को लेकर घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह कस्बा के गोलचक्कर के आगे नहर पुल के समीप कुसियारी माइनर से गुजर रहे थे। उसी समय माइनर की रेलिंग न होने से आगे के चल रहे वाहन को बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई। उसी दौरान बाइक से अर्चिता 2 वर्षीय माइनर में गिर पड़ी । बाइक को छोड़ कर बाइक चालक पिता आनन फानन में कूद पड़ा। हालांकि बच्ची को सकुशल निकाल लिया गया। हल्की चोटे लगी है। वही मौजूद लोगो का कहना है कि अगर बाइक अगर नीचे गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया। वही लोगो का कहना है कि आए दिन माइनर की रेलिंग ना होने की वजह से हादसा होते रहते है। लेकिन विभाग ने आज दिन तक रेलिंग नहीं बनबाई जिसके चलते किसी दिन विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है लोगों ने जिलाधिकारी से रजवाह की रेलिंग बनवाए जाने की मांग की है।