सुभासपा सुप्रीमो का बड़ा ऐलान- राजपाट नहीं मिला तो मैं इस बार होली नहीं मनाऊंगा

सुभासपा सुप्रीमो का बड़ा ऐलान- राजपाट नहीं मिला तो मैं इस बार होली नहीं मनाऊंगा

1 Min Read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री बनाए जाने को लेकर हो रही देरी से नाराज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द राजपाट नहीं मिला तो मैं इस बार होली नहीं मनाऊंगा।

बृहस्पतिवार को आमतौर पर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं के बीच बने रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनाए जाने को लेकर हो रही देरी पर खुलकर नाराजगी जताई है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ऐलान किया है कि यदि उन्हें जल्द ही राजपाट नहीं मिला तो मैं इस बार होली नहीं मनाऊंगा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि राजभर जाति का राजपाट होली के दिन ही छीना गया था। इसलिए मैं होली नहीं मनाता हूं।

राजभर ने कहा है कि अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवार को हमारे सिंबल पर लड़ाया था। आप राज्यसभा के इलेक्शन में उसी इंसान ने हमारी पार्टी से क्रॉस वोटिंग की है, उस विधायक की हम सदस्यता खत्म करके रहेंगे। उन्होंने कहा है कि बात कहता हूं मैं खरा, फिर गोली चले चाहे छर्रा।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version