आगरा: ग्राम पंचायत कौलारा कलाँ में शराब का ठेका बंद कराने की मांग को लेकर 10 वर्षीय बालिका ने आमरण अनशन करने का फैसला किया है। बालिका का यह कदम तब सामने आया है जब उसके पिता पिछले 17 दिनों से इसी मांग को लेकर बिना अन्न-जल ग्रहण किए तपती धूप में अनशन कर रहे हैं।
बालिका अंशिका ने कहा कि उसके पिताजी पिछले 17 दिनों से शराब का ठेका बंद कराने के लिए अनशन कर रहे हैं और उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। अपने पिता की ऐसी स्थिति देखकर उसने भी अनशन करने का निर्णय लिया है ताकि शराब का ठेका जल्द से जल्द बंद हो सके।
अंशिका ने भावुक होकर बताया कि उसके पिता 17 दिनों से सिर्फ पानी पीकर जीवित हैं। उसने अपने पिता की इस लड़ाई में उनका साथ देने के लिए अनशन का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कौलारा कलाँ में शराब का ठेका बंद कराने की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से अनशन चल रहा है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अब एक छोटी बच्ची के इस कदम ने मामले को और गंभीर बना दिया है।