आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदोली आगरा में जनपद एटा, हाथरस, आगरा और मथुरा में कार्यरत 102 और 108 एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण लखनऊ से आई टीम द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में सुधीर सिंह और एमएलसी टीम से विकास बाथम ने हिस्सा लिया। उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों को आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल की जाने वाली इक्विपमेंट के इस्तेमाल के बारे में बताया। साथ ही उन्हें इनका इस्तेमाल कैसे करना है, इसकी प्रैक्टिस भी करवाई गई।
प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि किस तरीके से मरीज के पास पहुंचने से पहले उन्हें इंस्ट्रक्शन देकर उनकी जान बचाने का काम किया जा सकता है। एंबुलेंस में पहुंचते ही मरीज के सबसे पहले वाइटल चेक करके ईआरसीपी की मदद लेनी है। मरीज की केयर करते हुए इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर के साथ भी समन्वय बनाना है ताकि मरीज को अस्पताल पहुंचते ही जल्द से जल्द उपचार प्रारंभ किया जा सके।
आगरा जिले के प्रोग्राम मैनेजर गौरव सिसोदिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण क्वालिटी सर्विस प्रदान करने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित करने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।