अलीगढ (खैर) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर की 108 एंबुलेंस सेवा ने एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाई है। यह घटना नयाबास नहर के समीप हुई, जहां बाइक और पिकअप की टक्कर के बाद अजय कुमार (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 एंबुलेंस को कॉल किया, और एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में केवल 6 मिनट लगे। एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अजय कुमार की स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्हें पैर में गंभीर चोट आई थी, लेकिन ईएमटी प्रदीप चौहान ने कुशलता से उनकी देखभाल की और सभी वाइटल साइन की जांच की।
अजय कुमार को जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। इस सफल रेस्क्यू मिशन के संबंध में 102/108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी अधिकारी मोहम्मद अरशद ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ और तत्परता से घायलों की जान बचाई गई है।
उन्होंने कहा, “इस प्रकार के साहसी कार्य के लिए ईएमटी प्रदीप चौहान और पायलट विपिन की सराहना की जाएगी। हम जल्द ही जनपद स्तर से इन्हें सम्मानित करने की योजना बना रहे हैं।”
यह घटना 108 एंबुलेंस सेवा की महत्ता और उसके कर्मियों की बहादुरी को दर्शाती है, जो आपातकालीन स्थिति में तत्परता से काम करते हैं और लोगों की जान बचाते हैं।