आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में रोहता नहर पर एक भीषण सड़क हादसे में 12 वर्षीय बालक की दुखद मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने एक बुलेट पर सवार दो दरोगाओं पर लापरवाही से वाहन चलाने और टक्कर मारने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या था मामला?
मलपुरा निवासी नेत्रपाल बुधवार शाम करीब 8 बजे अपनी बाइक से नगला प्रताप से बाईंखेड़ा गांव जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी मीना देवी और दो बच्चे पंकज और लक्की उर्फ बृज किशोर भी थे।
रोहता की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बुलेट ने, जिस पर कथित तौर पर दो दरोगा सवार थे, नेत्रपाल की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इस हादसे में बृज किशोर (12 वर्ष) और नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान बालक ने तोड़ा दम, परिजनों में आक्रोश
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बृज किशोर ने दम तोड़ दिया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया।
जब शव घर पहुंचा, तो परिजनों में भारी आक्रोश था। उन्होंने मांग की कि जब तक इस मामले में अभियोग (मुकदमा) दर्ज नहीं हो जाता, तब तक वे शव को नहीं उठने देंगे।
इंस्पेक्टर पवन कुमार सैनी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। यह घटना पुलिसकर्मियों की कथित लापरवाही और सड़क सुरक्षा के मानकों पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है।