- रात के अंधेरे में बनाई बाउंड्री को दिन के उजाले में लोगों ने तोड डाला
- अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सुनी समस्या
स्थानीय पार्षद बोले जनता के हित में फैसला ले जिला प्रशासन
मथुरा। वर्षों से जिस रास्ते से हजारों लोग गुजर रहे थे रात के अंधेरे में कुछ लोगों ने सडक पर बाउंड्री लगाकर कर रास्ते को रोक दिया। सुबह लोगों को जब यह पता चला तो बडी संख्या में आसपास की कॉलोनियों के लोग जमा हो गए और दीवार को उखाड़ दिया। इसके बाद बडी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए वृंदावन के गुरुकुल मार्ग से कई आवासी कॉलोनी को जोड़ने वाले आम रास्ते पर गुरुकुल प्रबंधन द्वारा बीती रात कराई गई बाउंड्री वॉल आक्रोशित लोगों ने ध्वस्त कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल आक्रोशित लोगों को शांत कराया। वहीं जब सड़क को दोबारा से आम जनता के लिए न खोलने के लिए कहा गया तो कॉलोनी वासी गुरुकुल रोड पर धरना प्रदर्शन करते हुए वहीं जमकर बैठ गए। रामानुज नगर, गौरानगर, गुरुकुल आदि कॉलोनी के महिला और पुरुष गुरुकुल रोड पर धरना प्रदर्शन करते हुए बैठ गए।
वही धरना प्रदर्शन का उग्र रूप देखते हुए वृंदावन पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर एडीएम प्रशासन, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस बल भी बुला लिया गया। अधिकारियों ने समझा बुझा कर लोगों को धरना प्रदर्शन खत्म को कहा लेकिन लोग धरना प्रदर्शन से नहीं उठे। धरनारत लोगों ने अधिकारियों से कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं। वह इसी तरीके से यहां धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे। वही प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकरण पर बोलने से बचते रहे।
खबर लिखे जाने तक अधिकारी धरनारत लोगों के प्रतिनिधियों के साथ मंत्रणा कर रहे थे। सन 1890 में आर्यसमाज द्वारा स्थापित गुरुकुल की संपत्ति को लेकर समय समय पर विवाद खड़े होते रहते हैं। वर्तमान समय में काबिज पदाधिकारियों द्वारा राजस्व की रिपोर्ट के आधार पर गुरुकुल की संपत्ति पर बाउंड्री वॉल कराई जा रही है।
मनोनीत पार्षद राहुल अधिकारी ने बताया कि यह कालोनीवासियों का कहना है कि रात के समय अंधेरे में बाउंड्री करने जा रहे थे, वहां विरोध किया गया तो यहां आकर बाउंड्री कर दी। आज अगर कोई आपात कालीन स्थिति में कोई सेवा लेनी है तो यही रास्ता है। मेरा अनुरोध है कि प्रशासन जनता का सहयोग करे और इस मार्ग को दोबारा चालू कराया जाए।