फतेहपुर सीकरी। जी-20 देशों के 150 छात्र-छात्राओं ने सीकरी में मुगलिया तामीर का अवलोकन किया । जी 20 देशों के छात्र-छात्राओं के लिए 23 नवंबर को दिल्ली के इंडिया गेट पर नेवी द्वारा क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में भाग लिए देने के लिए आये जी-20 देश के डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने बुधवार को फतेहपुर सीकरी में मुगलिया स्मारकों का अवलोकन किया। छात्र-छात्राओं के दल को पुरातत्व विभाग द्वारा जलपान कराया गया।
तत्पश्चात दीवाने आम प्रवेश द्वार से प्रवेश कर दीवाने आम स्मारक, दीवाने खास, अनूप तालाब, पंचमहल ,तुर्की सुल्तान, ख्वाब गाह, जोधा बाई पैलेस के उपरांत हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह व बुलंद दरवाजा का अवलोकन किया गया । सीकरी का इतिहास जानकर छात्र छात्राओं ने मुगल काल की स्थापत्य कला को भी गंभीरता से जाना तथा खूब मस्ती की। इस मौके पर संरक्षण सहायक दिलीप सिंह, नायाब तहसीलदार अमित मुद्गल एवं सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया में पुलिस फोर्स के मौजूद रहे ।