‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व पुलिसकर्मियों ने लिया भाग, देखें वीडियो
अछनेरा। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को सुबह आठ बजे अछनेरा में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना अछनेरा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ थाना प्रभारी देवेंद्र द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
‘रन फॉर यूनिटी’ में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के सदस्य व क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ का प्रारंभ थाना अछनेरा से हुआ, जो रायभा रोड तक आयोजित की गई। इस दौरान थाना प्रभारी द्विवेदी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता व नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें देश की एकता, अखंडता और समर्पण की प्रेरणा देता है। युवाओं को उनके आदर्शों पर चलकर समाज में सौहार्द और अनुशासन बनाए रखना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया गया और राष्ट्र की एकता व भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प दोहराया गया।इस दौरान समस्त थाना पुलिस स्कूली बच्चों सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे थे।
