आगरा (किरावली)। तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन अजय कुमार और डीसीपी सोनम कुमार के नेतृत्व में आयोजित समाधान दिवस में 170 शिकायतें दर्ज हुई। सबसे ज्यादा 80 शिकायतें राजस्व से जुड़े मामलों की आयी। 25 शिकायतें पुलिस से संबंधित, तो वही 20 शिकायतें पुलिस और राजस्व से जुड़ी दर्ज हुई। जिसमें 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत सींगना की प्रधान प्रीति सिंह ने शिकायत देते हुए बताया कि उनके पंचायत के मौजा जुगसेना में गाटा संख्या 461 व 588 पर क्षेत्रीय लोगों ने कब्जा कर रखा है । जिस पर वर्तमान में फसल की बुवाई हो रही है। विगत में राजस्व की टीम ने फसलों की नीलामी कर प्रधान को सौंप दिया था। जिसको लेकर ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने तमाम तरह के आरोप लगाए थे।
ग्राम प्रधान ने बताया कि जमीन को राजस्व की टीम खाली करवा कर अपनी सुपुर्दगी में ले। उस पर गौशाला निर्माण या अन्य कोई कार्य सरकारी कार्ययोजना के अंतर्गत कराया जाए, वहीं किरावली निवासी स्पर्श बंसल ने शिकायत देते हुए बताया कि पुलिस चौकी चौराहा के पास उसकी जमीन है, जिस पर वह निर्माण कार्य करना चाहता है लेकिन कुछ लोगों ने उस पर कब्जा कर रखा है। जब वो उस पर निर्माण कार्य करने के लिए जाता है तो अवैध कब्जा धारक उस जमीन को खाली नहीं करते हैं, और उल्टा उसे ही उल्टे सीधे केसों में फंसाने की धमकी देते हैं।
स्पर्श बंसल ने अधिकारियों को शिकायत देकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए गुहार लगायी है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी किरावली अनुज नेहरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सृष्टि सिंह, तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार एचएल चौधरी, अमित मुदगल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।