किरावली/गुरुवार को किरावली की ग्राम अभेदौपुरा में आओ गॉंव चलें कार्यक्रम के तहत एक विशाल चिकित्सा शिविर में जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में गर्मी से होने वाली शरीर में पानी की कमी दूर करने के लिए ओ आर एस सप्ताह के तहत ओ आर एस घोल के पाऊच वितरण किये गये। ओ आर एस जिसे जीवन दायीं घोल भी कहते हैं। बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर ओपी यादव ने ग्रामीणों को ओ आर एस घोल का महत्व समझाया। आँखों एवं मधुमेह तथा पेट कैंसर , स्त्रीरोग व जोड़ों शारीरिक रोगों के मरीज़ों को निशुल्क परामर्श भी दिया। भीमसैन चौधरी उर्फ़ कलुआ के संयोजन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस गॉंव में सालभर स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेंगे।
सर्व प्रथम आईएमए अध्यक्ष डा० ओ पी यादव द्वारा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सांस्कृतिक सचिव डा० योगेश सिंघल , डा० एस के कालरा, डा० प्रदीप साने डा० रोहित जैंन, डा ,अरुण जैंन ,डा० ईशान यादव डा० राहुल चाहर ,डा० ओ के गुप्ता आदि ने सेवाएं दी।