जाजौली में 21 किसानों ने कराई फार्मर रजिस्ट्री; किसानों को योजनाओं का मिलेगा लाभ

Shamim Siddique
1 Min Read
जाजौली में 21 किसानों ने कराई फार्मर रजिस्ट्री; किसानों को योजनाओं का मिलेगा लाभ

Agra News (फतेहपुर सीकरी) । शासन द्वारा चलाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत विकासखंड के ग्राम जाजौली में 21 किसानों ने अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराई। इस शिविर का आयोजन लेखपाल शिवकुमार सैनी और कृषि विभाग के कृषि तकनीकी प्रबंधक सेवक राम के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के महत्व और इसके लाभ के बारे में जागरूक किया गया।

ग्राम जाजौली में आयोजित शिविर में किसानों को बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, खतौनी और आधार कार्ड साथ लेकर आना आवश्यक है। इसके बाद 21 किसानों ने अपनी रजिस्ट्री ऑनलाइन कराई, जिससे वे सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

See also  भरतिया में अम्बेडकर शोभायात्रा के दौरान विवादगां, व में है शांति, एहतियात तैनात है पुलिस

इस अभियान का उद्देश्य किसानों को सरकार की योजनाओं से जोड़ना और उन्हें समुचित लाभ प्रदान करना है। कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस जागरूकता शिविर ने किसानों को उनके अधिकारों और योजनाओं के बारे में समझने में मदद की।

See also  रविवार को बल्लेबाजों ने दिखाया अपने बल्ले का दम, खूब हुई चौके-छक्कों की बरसात
Share This Article
Leave a comment