फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की 21 सड़कों का 6 मार्च को सांसद राजकुमार चाहर करेंगे लोकार्पण

Shamim Siddique
3 Min Read
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की 21 सड़कों का 6 मार्च को सांसद राजकुमार चाहर करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 6 मार्च को फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 139 करोड़ रुपये से बनी 121 किलोमीटर लंबी 21 सड़कों का लोकार्पण सांसद राजकुमार चाहर करेंगे।

आगरा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 6 मार्च को सांसद राजकुमार चाहर 139 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 121 किलोमीटर लंबी 21 सड़कों का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जाएगा।

सांसद राजकुमार चाहर इस कार्यक्रम की शुरुआत विक्रमपुर तिराहा बाह से शमशाबाद, सैंया ब्लॉक और अमर गार्डन किरावली तक करेंगे। इस लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायकगण और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

See also  एडीए का महाबली अवैध कॉलोनी पर कहर बनकर टूट पड़ा

लोकार्पण होने वाली 21 सड़कों की सूची:

  1. बाह से बटेश्वर मार्ग
  2. एडीआई से एएसआर रोड
  3. डौकी से मंडी कोलारा खुर्द
  4. एएसआर सिकतरा से एबीके रोड घमोटा
  5. एबीके रोड से एएसआर रोड वाया जनोरा पवावली
  6. NH-11 मिढाकुर से सीएटी के रोड मलपुरा वाया बरारा कैनाल
  7. एबीके रोड से बिल्हनी वाया बिसरना मिल्क
  8. एसएच से नेनाना जाट एनएच 3 वाया बमरौली अहीर
  9. बसैया रायमोल से एनएच 11 मिढाकुर
  10. किरावली कागारौल रोड से गढ़ी नंदू
  11. एनएच 11 से डाबली करारा
  12. अछनेरा से कीठम
  13. सीएटीके रोड से किरावली कागारौल रोड
  14. सीएटीके रोड से कासिमपुर सिंगाइच से देतगंवा मार्ग
  15. एनएच 3 रोड से बिरहरू गठेरिया रोड वाया लहचोरा
  16. एनएच 3 से न. वीरई, न. पुरोहित, न. महुरा
  17. बसई जगनेर से सोनीखेड़ा वाया रणधीरपुरा
  18. सीएटीके रोड से नगला हींस
  19. खेरागढ़; सैंया रोड से दनकसा वाया भैंसोन
  20. कांसपुरा से बसई-जगनेर सोनीखेड़ा रोड
  21. सीएटी के रोड से खादर मार्ग
See also  साइबर सेल और कुरावली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन में सुधार होगा और यह ग्रामीण विकास के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। इसके अलावा, इस पहल से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क नेटवर्क और परिवहन सुविधा मिल सकेगी, जिससे उनका जीवनस्तर भी बेहतर होगा।

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि यह योजना क्षेत्र में विकास की दिशा में एक अहम कदम है और इससे ग्रामीण इलाकों में लोगों की जीवनशैली में सुधार होगा।

 

See also  एडीए का महाबली अवैध कॉलोनी पर कहर बनकर टूट पड़ा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement