एटा। जनपद एटा के अलीगंज क्षेत्र के हतसारी गांव में रविवार की दोपहर आसमान से मौत बरसी। अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। खेतों में चर रही 23 बकरियां चंद सेकंड में तड़पकर ढेर हो गईं। यह नजारा देख गांव वालों के पैरों तले मानो जमीन खिसक गई।
गांव के लोग बताते हैं कि कुछ ही देर पहले सब कुछ सामान्य था। बच्चे खेल रहे थे, किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे और बकरियां खुले मैदान में चर रही थीं। हल्की बारिश के बीच अचानक बादल गरजे और एक तेज धमाके के साथ बिजली आसमान से धरती पर उतरी। धुएं और चिंगारियों के बीच बकरियों की चीखें गूंजीं और कुछ ही पलों में सन्नाटा छा गया।
सूचना मिलते ही प्रशासन और राजस्व टीम मौके पर पहुंची। नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है। पीड़ित परिवारों में अनार सिंह पुत्र दयाराम, ग्रीश पुत्र सीताराम,बीरसहाय पुत्र अंगने और जितेंद्र पुत्र सियाराम ने शासन से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।
