आस्ताना-ए- सरकार बांसा अपिया हुजूर में सैय्यद शाह गुलाम दोस्त मुहम्मद रहमतुल्लाह अलैहि का 256वां उर्स सम्पन्न

Sumit Garg
2 Min Read

सुल्तान आब्दी

झाँसी उत्तर प्रदेश – आस्तान-ए-रज्जाकिया बांसा शरीफ में जश्ने चरागाँ व कुल शरीफ की फातेहा कर सय्यद शाह उमर अहमद जीलानी की जेरे निगरानी में सय्यद शाह गुलाम दोस्त मुहम्मद रहमतुल्लाह अलैहि का 256वां उर्स मनाया गया। खानकाह में कुल शरीफ की महफिल सजाई गई। इसमें शामिल होकर अकीदतमंदों ने कुरान की तिलावत की और फातेहा पढ़ कर नजरान-ए-अकीदत पेश कर मुल्क और कौम की तरक़्क़ी के लिए दुआये खैर की।
इस मौके पर दूर-दराज से अकीदतमंद व मुरिदीन आये फातेहा व लंगर में शरीक हुए। आस्तान-ए-अपिया हुजूर पुलिया नम्बर नौ से सूफ़ी अफराज हुसैन सिद्दीकी के जेरे सरपरस्ती में दरगाह शरीफ बांसा आये अकीदतमंदों ने बताया कि हम लोग अपने बुजुर्गों के साथ सदियों से आ रहे है सरकार की रहमत हमारे पूरे परिवार पर रहती है इनके करम व दुआओं के असर से बड़ी-बड़ी बीमारीयों में शिफा मिलती है वहीं झांसी स्थित अस्तान-ए-अपिया हजूर पुलिया नंबर नौ में भी लंगर व कुरआन खानी व ब्यान कर कुल शरीफ मनाया गया।
इस दौरान अल्लाह से मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई। इस दौरान मौलाना तौहीद आलम वारसी कादरी रज्जाकी ने सरकार की शान ब्यान की। हाफिज मुबारक अली, मुफ्ती इमरान, इस्लाम रफि कैप्टन, सय्यद बशारत अली, कारी जमील , हाफिज सलमान, कारी सलीम , शफीक हाफिज , हाफिज अजहर , अलीम अहमद, अब्दुल रहमान , सादिक , नसीम , अहसान , अरबाज , उस्मान , आशिक, करामत , इम्तियाज , शाकिर , अहसान , रेहान वारसी, हिदायत अली रज्जाकी, चौधरी उवैस, कदीम अहमद, शकील, हाफिज जैद, आरिफ़ खान, कय्यूम, सुल्तान, जफर, नियाज महोबी, महताब, आदिल , अबराज , संजय, अफ्नान, हसन, सलमान राईन, जमील भूरे आदि मौजूद रहे।

See also  नाबालिग से दुष्कर्म: आरोपी को 20 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना
See also  श्रीमद्भागवत कथा में गोवर्धन पूजा का प्रसंग, 56 भोग अर्पित किए गए
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement