लखनऊ। रायबरेली जिले के बछरावां में एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा 2 लोग घायल हो गए। एसयूवी के यात्री फतेहपुर जिले के रहने वाले थे और लखीमपुर खीरी से तिलक समारोह से लौट रहे थे। एसएचओ बछरावां एनएस कुशवाहा ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब एसयूवी तेज रफ्तार टिप्पर ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी धातु के चकनाचूर ढ़ेर में बदल गई। एसएचओ ने कहा कि बाद में दमकलकर्मियों के साथ एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और गैस कटर की मदद से क्षतिग्रस्त एसयूवी से यात्रियों को बाहर निकाला।
छह बेटियों के पिता ने 23 साल की युवती से की शादी!
UP Crime : चाचा के अवैध संबंधों के बारे में चाची को बताया तो चाचा ने भतीजे के साथ किया ये…
एसएचओ ने कहा कि हमने एसयूवी से पांच लोगों को निकाला, जो बेहोश थे। उन्हें पास के सीएचसी ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य को लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान राजेश सिंह, अनुग्रह प्रताप सिंह और प्रताप भान गप्पू के रूप में हुई है, जबकि सुरेश अग्रहरी और राज कुमार सिंह को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी फतेहपुर के किसान थे। फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
UP Crime News: गाजियाबाद में सक्रिय ऑटो गैंग ने 2 घंटे में दो लोगों को लूटा
प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी पति की हत्या, 6 साल के बेटे ने खोला माँ का राज़
Agra Crime News: पीड़िता पुलिस आयुक्त से बोली..न्याय न मिला तो कर लेगी आत्महत्या, और हो गया एक्शन