मैटेरियल खरीदने के बहाने आधे घंटे तक उलझाते रहे बातों में, चाकू दिखाकर दी वारदात को अंजाम
किरावली। थाना किरावली क्षेत्र के लड़मदा मोड़ सराय के पास स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के सामने बुधवार को दिनदहाड़े लूट की एक घटना सामने आई। हसन बिल्डिंग मैटेरियल के संचालक से दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने चाकू की नोंक पर 30 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित व्यापारी हसन हाजी, निवासी खेरिया मोड़, ने बताया कि लगभग दोपहर के समय दो युवक बाइक से दुकान पर आए,समान खरीदने और मैटेरियल की कीमतों को लेकर आधे घंटे तक मोलभाव करते रहे। इसी दौरान जब मजदूर दुकान से खाने के लिए चले गए, तभी एक युवक ने गर्दन पर चाकू रख दिया और जेब में रखे करीब 30 हजार रुपये लेकर दोनों फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।घटना की जांच में जुटी गई है,थाना प्रभारी निरीक्षक किरावली नीरज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पीड़ित द्वारा बताए गए घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं व्यापारी वर्ग में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है।