आगरा:यातायात माह के अंतर्गत थाना अछनेरा क्षेत्र में 53 ई-चालान किए गए

Jagannath Prasad
1 Min Read
बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाते युवक से जानकारी करते पुलिस कर्मी

किरावली। यातायात माह के तहत तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना अछनेरा क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चौकी व्यारा, कस्बा चौकी, और चौकी कुकथला के पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुल 53 ई-चालान किए।

चौकी व्यारा से उप निरीक्षक एके अफरोज के नेतृत्व में 22 एमबी एक्ट के चालान किए गए, वहीं चौकी कस्बा प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने 20 चालान और चौकी कुकथला प्रभारी अनुज सिंह ने 11 चालान किए।

अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना था।चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस बल ने यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए नागरिकों को नियमों का महत्व समझाया। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि यातायात माह के तहत इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे।

See also  राम मंदिर की पहली वर्षगांठ का उत्सव, CM योगी करेंगे रामलला का अभिषेक; 100 से अधिक संतों की मौजूदगी में 3 दिन का आयोजन
See also  Agra News:शराब के नशे में खाकी का उत्पात, सड़क पर लोगों से की जमकर अभद्रता
Share This Article
Leave a comment