आगरा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम विद्यालय में पूरे जोश से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड फ्लाइंग ऑफिसर नेपाल सिंह चाहर, श्रीमती गंगा देवी, स्कूल प्रबंधक जयवीर चाहर एवं प्रधानाचार्य ममता चाहर के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।
स्कूल में विभिन्न हाउस की टुकड़ियां द्वारा परेड का संचालन किया गया जिसमें प्रथम टुकड़ी सन शाइन स्कूल के उन विजेताओं की थी जिन्होंने APSA एवं NPSA में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल एवम अपने परिवार का मान बढ़ाया। परेड के माध्यम से स्कूल के अनुशासन की छटा बिखेरी गई। नृत्य प्रदर्शनों के माध्यम से छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसका सभी ने उत्साहवर्धन किया ।
इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धी छात्रों को सम्मानित किया गया। इसमें भाषण प्रतियोगिता, रिले रेस , वार्षिक खेल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया । इसके साथ विद्यार्थियों को शैक्षिक सुधार प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक जयवीर चाहर द्वारा दिए गए भाषण में विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति और एकता का सन्देश दिया और विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई।