खेरागढ़ – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्णिम भारत , समृद्ध विरासत और विकास के प्रतीक 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेरागढ़ स्थित रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेश गोयल और उप जिलाधिकारी खेरागढ़ से संदीप यादव रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप मित्तल, मोहन गोयल, रामसेवक त्यागी, लोकेश सिकरवार, पत्रकार मनोज तोमर, अरुण अग्रवाल, आज उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने परेड ग्राउंड में मार्च पास निकालकर तिरंगे झंडे को सलामी दी और मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
विद्यालय की नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपने मनमोहक नृत्य से सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन जीता। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी संदीप यादव ने ग्रामीण अंचल में विद्यालय द्वारा की जा रही शिक्षण कार्य और सांस्कृतिक और वैज्ञानिक गतिविधियों को सराहा और विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों के अनुशासन और सांस्कृतिक गतिविधियों को साराहा।
इसी क्रम में मुख्य अथिति पूर्व विधायक महेश गोयल जी ने कहा कि हमें संविधान के सभी मूल कर्तव्यों का पालन करना होगा और विद्यार्थियों से संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ संस्कारों को भी अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय पर प्रबंधक इंजी. गौरव जिंदल ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर इंजीनियर राखी माहेश्वरी और भुवनेश्वर सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मोहिनी जिंदल, उप प्रधानाचार्य एम आर खान और अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।