आगरा: रामबाग से बेलनगंज जाने वाले व्यस्त स्ट्रैची ब्रिज पर रविवार शाम दो ऑटो चालकों के बीच हुई जमकर मारपीट ने राहगीरों को चौंका दिया। एक ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे ऑटो चालक पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
टक्कर के बाद भड़का गुस्सा, होमगार्ड ने भी नहीं रोकी मारपीट
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे स्ट्रैची ब्रिज पर भारी जाम लगा हुआ था। एक बैटरी वाला ऑटो आगे चल रहा था और उसके पीछे एक अन्य ऑटो था। पीछे वाले ऑटो से बैटरी वाले ऑटो में हल्की टक्कर लग गई। यह देखते ही बैटरी वाला ऑटो चालक आग बबूला हो गया और अपने ऑटो में बैठे साथियों के साथ मिलकर दूसरे ऑटो चालक पर हमला बोल दिया।
हमलावरों ने उसे इतना पीटा कि उसके सिर और चेहरे से खून बहने लगा, लेकिन हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे लगातार पीटते रहे। इसी बीच, एक होमगार्ड भी मौके से गुजरा और कुछ लोगों ने उससे शिकायत भी की, लेकिन होमगार्ड ने मारपीट रोकने के बजाय जाम खुलवाने को ज़्यादा ज़रूरी समझा।
राहगीरों के हस्तक्षेप से बची जान
ऑटो चालक की गुंडागर्दी बढ़ती देख, आस-पास मौजूद राहगीरों ने बीच-बचाव किया और घायल चालक का पक्ष लेते हुए हमलावर ऑटो चालक को हटाया। इसी दौरान कई लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे यह घटना अब पुलिस के संज्ञान में आ गई है। इस घटना ने शहर की व्यस्त सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियमों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।