मनीष अग्रवाल
किरावली। प्रदेश में निकाय चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी है। नामांकन दाखिल करने के लिए तहसील मुख्यालय पर विशेष इंतजाम किये गये हैं। इसी कड़ी में तहसील किरावली की दो नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत में अध्यक्ष और सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। बुधवार को नामांकन के दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा, प्रत्याशियों में दावेदारी को लेकर उत्साह देखने को मिला। जिसमें दो नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत के 17 अध्यक्षों और 75 सदस्यों के नामांकन की बिक्री हुई, जो कि पहले दिन की अपेक्षा अधिक रहा। जिसमें नगर पालिका अछनेरा में पांच अध्यक्ष और 21 सदस्यों के नामांकन पत्र की बिक्री हुई। वहीं नगर पालिका फतेहपुर सीकरी में 6 अध्यक्ष और 21 सभासद व नगर पंचायत किरावली में 6 अध्यक्ष और 33 सभासद के नामांकन की बिक्री हुई। उल्लेखनीय है कि 37 जनपदों में 17 अप्रैल तक आखिरी नामांकन पत्र दाखिल होंगे, 4 मई को मतदान संपन्न होगा।