आगरा। श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर कलाकुंज में बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री भक्तामर महामंडल विधान का भव्य आयोजन भक्तिमय संगीत के साथ संपन्न हुआ। यह निष्ठापन समारोह वात्सल्य सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें 48 भक्तामर विधान विधिपूर्वक पूर्ण किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ हुआ। संपूर्ण विधान पंडित मयंक जैन एवं दीपक जैन के कुशल निर्देशन में भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विधान में उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तिभाव में लीन होकर अष्ट द्रव्यों के साथ श्रीजी के समक्ष अर्घ्य अर्पित करते रहे। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन किए गए शुभ कार्यों से उत्तम फल की प्राप्ति होती है। जैन दर्शन में इस दिन का विशेष महत्व है क्योंकि इसी दिन प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव को राजा श्रेयांश ने छह महीने के लंबे उपवास के पश्चात गन्ने के रस का आहार दिया था।
इस विधान के समापन के पश्चात वात्सल्य सेवा समिति की अध्यक्ष रश्मि जैन ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं और आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों की सराहना की। इसके उपरांत, सभी भक्तजनों के लिए कार्यक्रम स्थल पर गन्ने के रस का वितरण किया गया।
इस धार्मिक एवं भक्तिमय अवसर पर रविंद्र जैन, रिखवचंद्र जैन, दीपचंद जैन, अजय जैन, मुकेश भगत, अक्षत जैन, आगम जैन, राजीव जैन, शुभम जैन, रश्मि जैन, रागिनी जैन, सुनीता जैन, रतिभा जैन, स्वीटी जैन, ममता जैन, पुष्पा जैन, कविता जैन, रिंकी जैन, निशा जैन, रचना जैन, परिणीता जैन, पूजा जैन, उपासना जैन, विनीता जैन, मानवी जैन सहित कलाकुंज जैन समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।