झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: झांसी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर लुहारी टोल प्लाजा के नजदीक एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सवारियों से भरी एक बस और एक डीसीएम (मिनी ट्रक) की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई, और लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सकरार थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल बचाव अभियान चलाकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बँगरा भेजा। जो यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए थे, उन सभी का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर से झांसी की ओर जा रही केजीएन बस जैसे ही लुहारी टोल प्लाजा को पार कर रही थी, तभी उसके आगे चल रहे डीसीएम के सामने अचानक एक अन्ना जानवर आ गया। डीसीएम चालक ने जानवर को बचाने के लिए जैसे ही अपने वाहन की गति धीमी की, पीछे से आ रही बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
सकरार थाना प्रभारी अमीराम सिंह को दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया। पुलिस ने फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
