कंस मेला पर श्री कृष्ण बल्देव शोभा यात्रा का भव्य आयोजन, बैंड बाजों के साथ निकली यात्रा

Shamim Siddique
2 Min Read
कंस मेला पर श्री कृष्ण बल्देव शोभा यात्रा का भव्य आयोजन, बैंड बाजों के साथ निकली यात्रा

Agra News, फतेहपुर सीकरी :ऐतिहासिक कंस मेला के मौके पर आज श्री कृष्ण बल्देव शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियां शामिल थीं। कंस मेला कमेटी के संयोजन में आयोजित इस यात्रा की शुरुआत तेहरा गेट से हुई, जहां श्री कृष्ण और बल्देव के स्वरूपों की पूजा की गई और आरती उतारी गई।

शोभा यात्रा का मार्ग

शोभा यात्रा में गणेश जी महाराज, अघोरी शिव, राधा कृष्ण, खाटू नरेश, दुर्गा माता, राम दरबार, और बांके बिहारी लाल की सुंदर झांकियां बैंड बाजों के साथ सम्मिलित थीं। यात्रा ने कांदउबार, चूड़ी बाजार, सराफा बाजार, मुख्य बाजार, और घंटाघर होते हुए बस स्टैंड स्थित कंस टीला तक यात्रा की। यहां श्री कृष्ण और बल्देव के स्वरूपों ने कंस का वध किया और इस अवसर पर रंगीन आतिशबाजी भी की गई।

See also  बृजभूषण सिंह अदालत की शरण में, बड़े पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

सम्मान और स्वागत

इस अवसर पर कंस मेला कमेटी ने झांकियों के स्वरूपों, बैंड संचालकों और सभी सहयोगियों का स्वागत और सम्मान किया। बस स्टैंड के पास लगे मेले में महिलाओं, बच्चों और ग्रामीणों ने दुकानों से जमकर खरीदारी की और जलेबी, इमरती तथा अन्य मिठाइयों का आनंद लिया।

सुरक्षा व्यवस्था

शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया, कस्बा चौकी प्रभारी गौरव राठी और सर्कल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने यात्रा और मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समारोह में प्रमुख व्यक्ति

शोभा यात्रा में पूर्व चेयरमैन टी सी मित्तल, अंजुल गोयल, मुकुल अग्रवाल, राहुल घाटी, नेमीचंद गर्ग, पंकज गर्ग, हनी गोयल, मनोज बंसल, मनोज अग्रवाल, मनीष गर्ग, अनुराग गोयल, मदन गर्ग, मुकेश गुड्डा फौजी, डब्बू प्रधान समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल और युवा नेता डॉ. रामेश्वर सिंह को कंस मेला कमेटी द्वारा सम्मानित करते हुए शील्ड प्रदान की गई।

See also  जूता उछलने का काम बिल्कुल महात्मा गांधी को गोली मारने जैसा काम है, ऐसे अधिवक्ता को गिरफ्तार किया जाए
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement