सुल्तान आब्दी
झांसी उत्तर प्रदेश – “वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर झाँसी” के तत्वावधान में पुलिस लाइन झाँसी में वामा वेलनेस कैम्प का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय अध्यक्षा निवी मूर्ति, धर्मपत्नी बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस कैम्प का उद्देश्य पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना और बीमारियों की समय पर पहचान सुनिश्चित करना रहा।
डॉ. लाल पैथ लैब द्वारा सहयोग करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें ब्ल प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमआई सहित विभिन्न आवश्यक जांचें की गईं।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा लगभग 500 पुलिस कर्मियों व परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मुख्य अतिथि निवी मूर्ति का प्रेरक वक्तव्य
मुख्य अतिथि निवी मूर्ति ने अपने संबोधन में कहा “पुलिस बल समाज की सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहता है, ऐसे में उनका स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है, और इसी सोच के साथ ‘वामा सारथी’ के माध्यम से यह वेलनेस कैम्प आयोजित किया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहें, ताकि हर पुलिसकर्मी और उसका परिवार स्वस्थ, प्रसन्न और ऊर्जावान रहे।”

सम्मान समारोह एवं समापन कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि निवी मूर्ति द्वारा डॉ. लाल पैथ लैब की चिकित्सक टीम तथा वामा सारथी संगठन के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और मानसिक तनाव से दूरी बनाए रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन वामा सारथी टीम द्वारा किया गया तथा पुलिस प्रशासन ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे एक उदाहरणीय पहल बताया।
