लोहामंडी में उमड़ा आस्था का सैलाब, सनातन पदयात्रा का भव्य स्वागत

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
लोहामंडी में उमड़ा आस्था का सैलाब, सनातन पदयात्रा का भव्य स्वागत

आगरा: आज लोहामंडी क्षेत्र में सनातन हिंदू संघ और हिंदू राष्ट्र भारत के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल सनातन पदयात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा और महिलाएं भगवा ध्वज लहराते हुए और “जय श्री राम” के उद्घोष करते हुए शामिल हुईं। पदयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल छा गया।

यह पदयात्रा प्रातः 9 बजे राजा मंडी रेलवे स्टेशन स्थित मां चामुंडा देवी मंदिर से आरंभ हुई। यात्रा का नेतृत्व स्वयं चामुंडा मंदिर के महंत वीरेंद्र आनंद ब्रह्मचारी कर रहे थे, जो भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। पदयात्रा का मार्ग तोता का ताल, लोहा मंडी बाजार, पुनियापाड़ा, गोकुलपुरा और राजा मंडी छोटा चौराहा रहा। इसके पश्चात, यह बेसन की बस्ती और न्यू राजामंडी कॉलोनी से होते हुए मालवीय कुंज स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।

See also  झांसी की दो सहेलियों ने खाई साथ जीने-मरने की कसमें, परिवार और पुलिस समझकर हारी

पदयात्रा में सबसे आगे एक बैंड मधुर राम धुनें बजा रहा था, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो गया था। वहीं, पदयात्रा के अंत में भारत माता की सुंदर झांकी एक रथ पर सवार होकर चल रही थी, जो देशभक्ति की भावना का संचार कर रही थी।

जब पदयात्रा तोता का ताल, लोहामंडी बाजार, राजा की मंडी और गोकुलपुरा जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरी, तो वहां उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। लोगों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ यात्रा में शामिल लोगों का अभिनंदन किया।

इस महत्वपूर्ण पदयात्रा में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पार्षद शरद चौहान, पार्षद हेमंत प्रजापति, तरुण सिंह, विक्रांत सिंह, भास्कर भूषण जैन, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, संजय यादव, आलोक, सरदार बिंदा, संतोष अग्रवाल, अरिहंत जैन, विपिन गोयल, हर्ष कटियार, रौनक पंडित और अनामिका मिश्रा जैसी कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं, जिन्होंने सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था और समर्थन व्यक्त किया।

See also  स्मार्टफोन योजना के अन्तर्गत स्मार्टफ़ोन किये वितरित
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement