समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया ने किया सभी का सम्मान
आगरा (किरावली)। अयोध्या में श्रीराम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के उपरांत संघ परिवार ने अपनी आगामी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया। भव्य मंदिर की विशेषताओं और इसकी महिमा का व्यापक प्रचार प्रसार करने की दिशा में सर्वप्रथम अपने कार्यकर्ताओं को अग्रिम मोर्चे पर तैनात किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में क्रमबद्ध तरीके से समस्त स्थानों के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को श्रीराम लला के दर्शन कराने का प्रबंध कराया गया है। संघ की दृष्टि से फतेहपुर सीकरी जिला की दो बसें कार्यकर्ताओं को लेकर बीते शुक्रवार को किरावली से रवाना हुई। समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया ने सभी का माला एवं पटका पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने सभी की सुखद यात्रा की कामना की।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के उपरांत सभी कार्यकर्ता अपने कार्य क्षेत्रों में जाकर आमजन को इसके इतिहास, मंदिर निर्माण हेतु किए गए संघर्ष और इसकी दिव्यता से अवगत कराएंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
इस मौके पर जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, जिला संयोजक बजरंग दल आरके इंदौलिया, जिला कार्यवाह प्रशांत गौतम, जिला मंत्री सतेंद्र भारद्वाज, अचल रावत, पुष्पेंद्र चाहर, भूदेव शर्मा, यदुवीर चाहर, डॉ आरपी परमार, राकेश गर्ग, विनोद सोलंकी आदि थे।