शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बचाया पीड़िता की मां ने थाना में दी तहरीर
घिरोर,
थाना क्षेत्र घिरोर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाना में दी तहरीर में बताया कि कल शाम को 7 बजे वह घर के सामने बने मंदिर में पूजा करने गई थी तभी मोहल्ले का निवासी इमरान पुत्र मीनार अली उसके घर में घुस गया और दरबाजा अंदर से बंद कर दिया उस समय घर में उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी। आरोपी ने उसकी पुत्री को बदनीयती से जबरन पकड़ लिया और बाल खींचते हुए उसको चारपाई पर गिरा दिया घबराई पुत्री द्वारा चीखने पर पड़ोस की महिलाओं ने दरवाजा की कुंडी तोड़ कर पुत्री को बचाया अपने मंसूबे में कामयाब न होने पर आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकीं देते हुए फरार हो गया।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आरोपी दबंग किस्म का है अभी आठ दिन पहले भी आरोपी के द्वारा अनीस साबिर के साथ अपने दस – पंद्रह साथियों को लेकर मारपीट की गई थी जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज की गई थी हालांकि दबंग आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है । आरोपी भी जल्द पकड़ा जाएगा ।