फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र की घटना, चालक ट्रक छोड़कर फरार
फतेहपुर सीकरी। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर को थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में सड़क पार कर रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। भरतपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद दिया।

मृतक की पहचान दर्शन सिंह (35 वर्ष) पुत्र हरिसिंह, निवासी गांव उनदेरा, थाना फतेहपुर सीकरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक गल्ला मंडी से निकलकर पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक आया तेज रफ्तार ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्म के लिए भेज कर मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
