स्वास्थ्य विभाग को ठेंगे पर रखकर डंके की चोट पर सज रही झोलाछाप नर्स की दुकान

3 Min Read

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो ने मचाई सनसनी

आगरा (अछनेरा)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। आए दिन विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई भी होती हैं, इसके बावजूद कुछ कुख्यात झोलाछाप ऐसे भी हैं, जो स्वास्थ्य विभाग को ठेंगे पर रखते हैं।

बताया जाता है कि बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई दो ऑडियो ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। क्षेत्र में हाल ही में गठित हुए घटनाक्रमों का सूत्रधार बता रही झोलाछाप नर्स अपने आप को क्षेत्र का बॉस बता रही है। उक्त नर्स की दो ऑडियो वायरल हुई हैं, दोनों ऑडियो काफी लंबी हैं, जिसमें एक महिला और एक पुरुष से बातें हो रही हैं।

झोलाछाप नर्स दूसरी महिला को डिलीवरी के लिए प्रसूताओं को अपने पास लाने हेतु प्रलोभन दे रही हैं, डिलीवरी के मद में नगद धनराशि देने की भी बातें हो रही हैं। इससे भी गंभीर बात यह है कि झोलाछाप नर्स द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बातें बोली जा रही हैं, उसका साफ कहना है कि कस्बे का ही एक चिकित्सक उसकी बहुत मदद करता है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

वायरल ऑडियो में दूसरी महिला पर बार बार किसी वीडियो के बारे में दवाब बनाया जा रहा है, झोलाछाप नर्स बोल रही है कि अगर तूने वो वीडियो बनाया हो तो मुझे साफ बता दे, उधर दूसरी तरफ की महिला इससे साफ इंकार कर रही है।

प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के खिलाफ भी अनर्गल बातें

बताया जा रहा है कि हाल ही में क्षेत्र के एक हॉस्पिटल के खिलाफ भी अनर्गल तरीके से दुष्प्रचार करते हुए उसको फर्जी तरीके से एक प्रकरण में घसीटा गया था। हॉस्पिटल की प्रमाणिकता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया गया था। नियमों के मुताबिक चल रहे हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा तत्काल प्रभाव से अपनी साख बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को समस्त अभिलेख मुहैया करवा दिए गए। विभागीय वेबसाइट पर भी उसका पंजीकृत हॉस्पिटल के रूप में नाम दर्ज है।

TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version