सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश – देर रात हुए शहर कोतवाल राजेश पाल का तबादला होने के बाद शोशल मीडिया पर एक पत्र जारी हो गया। जिसमें निरीक्षक राजेश पाल पर सर्राफा करीबियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर उन्हें थाने से हटाने की शिफारिश करते हुए पुलिस मुखिया को पत्र लिखा गया था। तबादला के बारह दिन पूर्व यह पत्र लिखा गया था। जो आज शोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
आपको बता दे उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के सभापति को शिकायत मिली थी कि झांसी में तैनात निरीक्षक राजेश पाल अनावश्यक रूप से सर्राफा व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे है। जिसके चलते समस्त व्यापारी खुद को प्रताड़ित एवं उपेक्षित महसूस कर रहे है। सभापति के निजी सचिव धर्मेंद्र सिंह ने पत्र में उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी से निरीक्षक राजेश पाल के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर निरीक्षक को थाने से हटाने की सिफारिश की थी। यह पत्र आज शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

