मैनपुरी(घिरोर) – कस्बे में आर्य समाज स्थल के खाली स्थान पर यज्ञशाला और एक कमरे का निर्माण शुरू करने का कार्य आरंभ हो चुका है ।
बुधवार को आर्य समाज समिति घिरोर के सदस्य कस्बे के आर्य समाज स्थल पर पहुंचे जहां पर यज्ञशाला और एक कमरे के निर्माण को लेकर चर्चा हुई ।चर्चा में दवा व्यवसाई सुनील अग्रवाल और संजयकांत अग्रवाल ने अपने स्वर्गीय पिता देशबंधु आर्य की स्मृति में एक कक्ष निर्माण का संकल्प लिया और साथ ही नीरज अग्रवाल और सुधीर अग्रवाल ने अपने पिता स्वर्गीय वेदप्रकाश वैदिक आर्य की पुण्य स्मृति में एक यज्ञशाला बनवाने का संकल्प लिया । और अन्य निर्माण के लिए डॉक्टर कमलेश आर्य और नरेंद्र सिंह आर्य ने ग्यारह – ग्यारह हजार रुपए दान करने की घोषणा की । पूरी समिति ने ओम ध्वनि के साथ स्वीकार्यता दी ।
समिति के कोषाध्यक्ष सुभाष आर्य ने बताया की यह स्थान काफी वर्षों से खाली पड़ा हुआ है । करीब 12 वर्ष पूर्व उसकी बाउंड्री हो चुकी थी जहां समय-समय पर यज्ञ आदि आयोजन संपन्न होते रहते हैं । वहीं समिति के लोगों की इच्छा थी कि यहां एक यज्ञशाला और कक्ष का निर्माण हो जिसे समिति से जुड़े संजय अग्रवाल और नीरज अग्रवाल ने बनवाने का निर्णय लिया जो स्वागत योग्य है और प्रशंसनीय है और भी बंधु निर्माण कार्य में सहयोग हेतु आगे आ रहे हैं । सभी के सहयोग से यह स्थान भव्यता रूप धारण करेगा।
इस अवसर पर चेयरमैन यतींद्र जैन , डॉक्टर कमलेश आर्य , राजेश आर्य , शिवमुनि आर्य , आशीष आर्य, साधू सिंह, नरेंद्र सिंह, भुवनेंद्र जैन, रामप्रकाश, मुन्नालाल , राजेंद्र सिंह , दिवारीलाल, धर्मपाल, भूरे सिंह, दिलीप आर्य आदि लोग मौजूदरहे ।