दीवार काटकर कंपोजिट ठेके से नकदी और बीयर की पेटियां उड़ाईं, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
पूर्व में भी दो बाइक चोरी की घटनाएं सीसीटीवी में चोर का चेहरा दिखा साफ,पुलिस कार्यवाही का नतीजा शून्य
अछनेरा। कस्बा अछनेरा में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अज्ञात चोरों ने थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एक कंपोजिट शराब ठेके को निशाना बनाते हुए नकदी और बीयर की पेटियों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को 36 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक खाली हाथ है।इससे पहले भी कस्बे में दो बाइक चोरी की घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं, पर आज तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी। अब आमजन में चर्चा है कि चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।
दीवार काटकर की सेंधमारी
जानकारी के अनुसार, चोरी की यह वारदात मंगलवार रात 24/25 जून की है। चोरों ने ठेके की पीछे की दीवार काटकर भीतर प्रवेश किया और दुकान में रखे लगभग ₹50,000 नकद और 4-5 बीयर की केन चोरी कर ले गए। इस संबंध में दुकान स्वामी चंचल सिंह निवासी अभुआपुरा, थाना किरावली ने अछनेरा थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 170/25 धारा 305ए/331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुरानी घटनाएं भी बनी रहस्य
इससे पूर्व 1 मार्च को कस्बे की गली में सुबह लगभग 10 बजे अशोक शर्मा (निवासी बजेहरा मोहल्ला) की बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस को तहरीर दी सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे,इसके बाद 17 जून को गौशाला के सामने लाइब्रेरी के बराबर वाली गली से भी दिनदहाड़े बाइक चोरी हुई थी। दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुईं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी।इसके शराब के ठेके को भी निशाना बना लिया ।
फुटेज में चेहरा साफ, फिर भी नतीजा शून्य
पहली दो बाइक चोरी वारदातों में चोर बिना मुंह ढके नजर आ रहे थे, चोरी करने वालों की चेहरे साफ नजर आ रहे थे,बेखौप अंदाज में बाइक को दिनदहाड़े चुरा लिया,वहीं कंपोजिट ठेके में रात्रि हुई ताजा घटना में चोर मुंह बांधकर पैसे बैग में भरते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। बावजूद इसके, पुलिस अब तक सिर्फ फुटेज खंगालने और कागजी कार्रवाई तक ही सीमित दिख रही है।
स्थानीय लोग बोले – पुलिस की सक्रियता सवालों के घेरे में
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि थाना परिसर के पास इस तरह की लगातार हो रहीं चोरी की घटनाएं पुलिस की सक्रियता और कार्यशैली पर सवाल खड़े करती हैं। लोग अब इन मामलों के शीघ्र खुलासे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।