सुल्तान आब्दी
झाँसी, उत्तर प्रदेश- खबर झाँसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के धायपुरा से है। जहां सिजार बांध का पानी कुडार नदी में छोड़ा गया। जिससे धायपुरा गांव में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले। और दो धाराओं के बीच एक परिवार पानी मे फस गया। जिसकी सूचना मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी को दी गई। वही SDM ने सूचना NDRF की टीम को दी। मोके पर पहुँची NDRF की टीम ने स्टीमर से रेस्क्यु कर पानी मे फसे ग्रामीणो को सकुशल बाहर निकाला।
बताया गया है कि लगातार पिछले 24 घंटे से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नालों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते मथुपूरा गांव के पास बने सिजार बांध का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते बांध के फाटक खोले गए। और बांध का पानी कुडार नदी में छोड़ा गया । जिसके चलते ही कुडार नदी का जल स्तर बड़ा और नदी किनारे बसे धायपुरा गांव में पानी जा घुसा। जिसके चलते गांव में दो धाराओं के बीच एक परिवार बने मकान में फंस गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी अजय कुमार को दी। एसडीएम अजय कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सूचना एनडीआरएफ को दी और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। वही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नाव के सहारे से ग्रामीणों को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली।