विधायक बाबूलाल, एसडीएम नीलम तिवारी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ वृक्षारोपण
किरावली/अछनेरा। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बुधवार को नगर पंचायत किरावली व ग्राम पंचायत रायभा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। दोनों क्षेत्रों में कुल 7640 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित है।
किरावली नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 4200 वृक्षा रोपण के लक्ष्य में से मोनी बाबा मिनी स्टेडियम व रामवीर क्रीड़ा स्थल पर पहले चरण में 650 पौधे (नीम, अमरूद, नींबू, जामुन) लगाए गए। वहीं, अछनेरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रायभा में ग्राम प्रधान रवि शर्मा की अगुवाई में अभियान की शुरुआत हुई। यहां 3440 पौधों का रोपण होना है। ग्रामीणों की भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पौधों की देखभाल को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए जनता से अपील की कि वे पर्यावरण रक्षा में अपना सक्रिय योगदान दें।कार्यक्रम में विधायक चौधरी बाबूलाल, एसडीएम नीलम तिवारी, ब्लॉक प्रमुख पति महाराज सिंह,अछनेरा वीडीओ अरुण कुमार,नगर पालिका किरावली चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इन्दोलिया, आर.के. इन्दोलिया व सभासदगण व ग्राम प्रधान सहित पंचायत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।