खेरागढ़ – चैत्र नवरात्र में पूरे प्रदेश में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ गूंजेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में 24 घंटे का अखंड मानस पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। यह पाठ पांच अप्रैल दोपहर से प्रारंभ होगा और पूर्णाहुति छह अप्रैल को रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होगी।
कस्बा खेरागढ़ में भी नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू के निर्देशन में इसकी तैयारी की गई है।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने बताया कि कस्बे के महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थिति प्राचीन देवी माता मंदिर पर श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ दिनांक 5 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे से 6 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे पूर्णाहुति के साथ संपूर्ण होगा उसके उपरांत प्रसाद वितरण होगा।
उन्होंने कहा कि 5 मार्च की दोपहर से शुरू होने वाले अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 6 मार्च को श्री रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ की जाएगी।
उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधारने की कृपा करें और पुण्य लाभ लें।