झाँसी, उत्तर प्रदेश। झाँसी में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे पुलिस के सख्त अभियान के तहत, रेलवे कलेक्शन के 72 लाख रुपये लेकर फरार हुए दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस संयुक्त कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवाबाद पुलिस और स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता
झाँसी पुलिस को यह बड़ी सफलता थाना नवाबाद और स्वाट टीम (SWAT Team) की संयुक्त कार्रवाई में मिली। पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देश पर, फरार चल रहे इन बदमाशों की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी।
मुठभेड़ नवाबाद थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा रोड से करगुआं जी जाने वाले कच्चे रास्ते पर हुई। पुलिस ने जब बदमाशों को घेरा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर अपराधी अंशुल साहू के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, उसका दूसरा साथी जीवन साहू को पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी अंशुल साहू ही वह मुख्य व्यक्ति था जो रेलवे कलेक्शन की मोटी रकम लेकर फरार हुआ था। पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।
अवैध हथियार और नगदी बरामद
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने महत्वपूर्ण सामान बरामद किया है:
अवैध तमंचा और कारतूस
रेलवे कलेक्शन की नगदी (बरामद हुई सही रकम की आधिकारिक पुष्टि प्रतीक्षित है, लेकिन मामला 72 लाख रुपये के गबन का है।)
एक बिना नंबर की कार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी ने पुलिस टीम को इस बड़ी सफलता के लिए बधाई दी है और स्पष्ट किया है कि झाँसी में बदमाशों और संगठित अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
