- तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
आगरा। थाना ट्रांस यमुना के नगला किशनलाल मे 23 तारीख को त्रियोदशी का कार्यक्रम था। पड़ोस की रहने वाली महिला वहाँ पहुंची थी। कार्यक्रम मे कुछ युवकों ने महिला पर छींटाकशी कर दी। महिला के बच्चो ने इसका विरोध किया। आरोपियों ने बच्चो के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद पथराव भी किया। सोशल मीडिया पर पथराव और मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगला किशन लाल के नई आबादी में 23 अप्रैल को त्रयोदशी का कार्यक्रम था जिसमें पड़ोस की रहने वाली महिला भी शामिल होने पहुंची थी महिला का आरोप है कि वहां पर मौजूद कुछ लोगो ने उस पर छींटाकशी कर दी जिसको सुनकर वह वहां रुक गई तो इसी दौरान उसका बेटा भी वहां पर आ गया और उसने इसका विरोध किया जिसके बाद त्रयोदशी कार्यक्रम जिसके घर पर आयोजित हुआ था उसके सभी रिश्तेदार एकत्रित हो गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी जब तक वह कुछ समझ पाते इसी दौरान सभी रिश्तेदारों ने मिलकर उन पर पथराव कर दिया। पथराव होने से गली में भगदड़ मच गई और लोगों ने अपने अपने घरों में छुप कर अपनी जान बचाई। वही रिश्तेदारों ने पथराव करना बंद नहीं किया जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया इसके साथ ही मामला पूरा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस संबंध में इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।