आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली विपती नगर में टॉरेंट पावर की घोर लापरवाही के कारण एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। आरोप है कि घर के दरवाजे पर लगे बिजली के मीटर के खुले तारों में हाथ लगने से युवक की जान चली गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टॉरेंट पावर ने पहले भुगतान न होने के कारण कनेक्शन काट दिया था, लेकिन भुगतान होने के बाद कनेक्शन तो जोड़ दिया, पर तारों की सही से टेपिंग नहीं की। इसी लापरवाही का खामियाजा युवक को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार ने टॉरेंट पावर के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें उनकी लापरवाही को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।