मायके आई महिला को युवक ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना, महिला की मौके पर ही हुई मौत

admin
3 Min Read

मेरठ। घर से निकलकर सामान लेने जा रही महिला को बाइक पर सवार होकर पहुंचे बाइक सवार युवक ने बीच सड़क पर ही फायरिंग करते हुए मौत के घाट उतार दिया है। दो गोलियां सीने में लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे परिवार के लोग महिला को लहूलुहान हालत में मोदीपुरम अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दौड़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने नमूने कलेक्ट करते हुए मौके से पिस्तौल के दो खोखे भी बरामद किए हैं।

मंगलवार को जनपद के दौराला थाना क्षेत्र के मवी मीरा गांव की रहने वाली 28 साल की लड़की घर से निकलकर सामान लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे युवक ने दिनदहाड़े सड़क पर ही महिला के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बाइक सवार की ओर से चलाई गई तीन गोलियां में से दो गोलियां महिला के सीने में जाकर लगी। दिनदहाड़े गोली चलने से सड़क पर अफरा तफरी सी मच गई और लोग दहशत के मारे अपने घरों के भीतर दुबक गए। जिसके चलते आरोपी को मौके से भागने में आसानी रही।

See also  आने बाली नस्लें फिर मुहब्बत को तरसेंगी-संजीव चौहान शारिक़

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन लहूलुहान हुई पड़ी महिला को उठाकर मोदीपुरम स्थित अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस को घटना स्थल से पिस्टल के खोखे बरामद हुए हैं। जानकारी मिल रही है कि दिनदहाड़े गोलियों का निशाना बनी महिला अपनी दूसरी शादी के 20 दिन बाद 14 दिसंबर को मायके में आई थी। मंगलवार को अपने भाई अनुज फौजी के मकान से वह पैदल ही चलकर दूसरे मकान पर जा रही थी।

See also  अलीगढ़: गैस गीजर से बाथरूम में दम घुटने से किशोरी की मौत, परिवार में मातम

जैसे ही वह गांव में बड़े मंदिर के पास पहुंची तभी बाइक सवार युवक ने सोनी के ऊपर गोलियां बरसा दी। ग्रामीणों में चर्चा है कि हत्या की यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दी गई है, क्योंकि 2 महीने पहले ही सोनी अपने पहले पति सत्येंद्र के साथ मवाना में दवाई लेने आई थी। जहां से वह चकमा देकर खरदौनी गांव के रहने वाले अपने प्रेमी नाजिम के साथ फरार हो गई थी। सोनी को पुलिस द्वारा सिकंदराबाद से बरामद किया गया था। इसके बाद सोनी को सत्येंद्र ने ले जाने को इनकार कर दिया था।

See also  अलीगढ़: गैस गीजर से बाथरूम में दम घुटने से किशोरी की मौत, परिवार में मातम
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement