किरावली। थाना किरावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे के साथ दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
उपनिरीक्षक सतीश कुमार सोलंकी ने टीम के साथ महुअर कट के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक बुलेट सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे। पीछा कर अरविन्द कुमार पुत्र रामकुमार निवासी नगरिया को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी प्रशांत भाग निकला।तलाशी में अरविन्द के पास से 315 बोर का अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। आरोपी के पास तमंचे व बाइक के कोई वैध कागजात नहीं थे। बाइक को सीज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तमंचा किसी को सौंपने आया था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार साथी की तलाश की जा रही है।