फैजान उद्दीन
आगरा । आम आदमी पार्टी ने की महिला अपराधों पर आवाज बुलंद। आज पुलिस कमिश्नर से पार्टी की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सपना गुप्ता ने मुलाकात कर आगरा में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न से अवगत कराया। ज्ञापन के माध्यम से सपना गुप्ता ने बताया आए दिन मीडिया के माध्यम से मालूम चलता है कि छेड़छाड़ बलात्कार आदि महिला अत्याचार हो रहे हैं ।जिससे कि आज महिलाओं व बच्चियों का घर से निकलना दूबर हो गया है । आज महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। थाने व चौकियों में इंसाफ पाने के लिए पीड़ित महिलाएं व बच्चियां थानों के चक्कर लगाती रहती है। लेकिन इंसाफ नहीं मिल पाता।
वही पुलिस कमिश्नर ज्ञापन की कॉपी लेते हुए आश्वासन दिया अति शीघ्र ही ऐसे अपराधियों को सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। ऐसे अपराधों पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।