झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी जिलें में 26 साल की एक विवाहिता की मौत की गुत्थी में पुलिस उलझती नजर आ रही है। दरअसल मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि आराध्या की मौत छत से गिरकर हुई है वहीं आराध्या के माता-पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। लिहाजा संदिग्ध हाल में छत से गिरकर हुई आराध्या की मौत के बाद अब पुलिस ससुराल वाले और मायके वाले आमने सामने आ गए हैं।
दरअसल मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहे का है। जहां विवेक यादव नाम के व्यक्ति से साल 2016 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की रहने वाली आराध्या की शादी हुई थी। शादी के सात साल बाद अचानक पत्नी की मौत की सूचना पति ने देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी छत पर किसी काम से गई हुई थी। तभी अचानक छत से नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई। युवती की मौत की सूचना पर सीपरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
वहीं बेटी की मौत की खबर सुनते ही आराध्या के परिजन ग्वालियर से झांसी आ गए। यहां पहुंचते ही आराध्या के माता-पिता विवेक और उसके परिवार पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए कहने लगे कि कई दिनों से आराध्या के उपर दहेज का दबाव बना रहे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को छत से नीचे फेंक दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। आराध्या के माता-पिता का कहना है कि जब विवेक बेरोजगार था तो दोनों की शादी हुई थी।
वहीं जब विवेक के पिता की मौत के बाद उसे नौकरी मिली है तो वो आराध्या से लगातार दहेज की डिमांड कर रहे थे। कई बार तो दहेज के नाम पर आराध्या के साथ मारपीट भी कर चुके थे। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। मृतका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।