आगरा: पत्नी और बेटी के हत्यारोपी अब्दुल रशीद को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार

Laxman Sharma
2 Min Read
आगरा: पत्नी और बेटी के हत्यारोपी अब्दुल रशीद को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार

आगरा:  पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में, मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने खतैना निवासी अब्दुल रशीद को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल रशीद पर अपनी पत्नी और 9 वर्षीय बेटी की हत्या का आरोप है और वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसका नाम अब्दुल रशीद पुत्र अब्दुल वहीद, निवासी खतैना, थाना जगदीशपुरा, आगरा है।

मुखबिर ने सूचना दी थी कि अब्दुल रशीद आज जयपुर की तरफ से आकर पथौली बिचपुरी नहर के पास से कहीं और भागने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना प्रभारी (SHO) अपनी पुलिस फोर्स के साथ बिचपुरी नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वांछित अभियुक्तों की चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें अभियुक्त अब्दुल रशीद के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने तत्काल घायल अभियुक्त को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उपचार के बाद उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

अभियुक्त अब्दुल रशीद के विरुद्ध पहले से ही थाना जगदीशपुरा में मु.अ.सं. 207/25 धारा 103(1), 85 बीएनएस दर्ज है, जो उसकी पत्नी और बेटी की हत्या से संबंधित है। पुलिस मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है।

 

Share This Article
Leave a comment