“*ABVP एक छात्र आंदोलन” विषय पर हुआ विचार मंथन*
*व्यक्ति का निर्माण ही राष्ट्र का निर्माण है-डॉ अमित अग्रवाल*
खेरागढ़:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) आगरा जिला द्वारा अपने 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में आगरा जिले के माही इंटरनेशनल स्कूल तेहरा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री राहुल चौधरी,मुख्य वक्ता डॉ अमित अग्रवाल,कार्यक्रम अध्यक्ष संजय अग्रवाल,जिला प्रमुख डॉ ब्रजेश चतुर्वेदी, विभाग संयोजक मोहित सिकरवार ने माँ सरस्वती व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समीप दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि राहुल चौधरी ने ABVP के ऐतिहासिक संघर्षों और छात्र हितों में इसके योगदान को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा अभाविप ने स्थापना काल से सामाजिक जीवन के सभी क्षेत्रों के लिए “Nationalists Superheroes” तैयार करने का काम किया है जिन्होंने इस देश की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विकास में महत्ती भूमिका निभाई है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने की, जिन्होंने ABVP की वैचारिक पृष्ठभूमि और छात्र शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता अभाविप के विशेष आमंत्रित सदस्य/पूर्व प्रान्त अध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि असंख्य छात्रों को ज्ञानशील और एकता के मंत्र से दीक्षित करते हुए उनमें राष्ट्रीय, सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का सतत प्रवाह करने का कार्य विद्यार्थी परिषद करते आ रही है। विद्यार्थी परिषद व्यक्ति के निमार्ण से राष्ट्र निर्माण का कार्य करने का काम करती है। परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों को उनका कर्तव्य बोद्ध करते आ रही है। उन्होंने सभी को स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय छात्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
जिला प्रमुख डॉ ब्रजेश चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना से ही छात्रों के बीच गुरु शिष्य परंपरा को स्थापित करने का कार्य की है। आज स्थापना दिवस पर भविष्य के विद्यार्थियों के बीच पठन- पाठन सामग्री वितरण कर उनको अपने कर्तव्यों का बोध करा रही है। ताकि वे व्यवस्था के अभाव में शिक्षा प्राप्त करने से वंचित नही रहे।
वही कार्यक्रम से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम संयोजक मोहित सिकरवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुबोधकांत लवानिया ने किया।
संगोष्ठी में विभिन्न शिक्षाविदों, पूर्व कार्यकर्ताओं, और छात्र प्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किए और बताया कि कैसे ABVP छात्रों के बीच नेतृत्व क्षमता का विकास करता है और उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पित बनाता है।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री रजत जोशी,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य शुभम कश्यप,जिला संयोजक आर्यन पचौरी,पूर्व कार्यकर्ता एवं सांसद मीडिया प्रभारी सचिन गोयल, अनुज सिकरवार, अंकित चाहर नगर सहमंत्री, त्रिवेंद्र गोयल, अतुल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने ABVP के राष्ट्रवादी विचार और संगठनात्मक कार्यप्रणाली को निकट से जाना।